Sanskrit translation of chapter 1 शब्दपरिचयः 1 in hindi class 6

शब्दपरिचयः I


(क) एष: कः?
एष: चषक:।
किम्‌ एष: बृहत्‌?
ने, एषः लघुः।
सरलार्थ-
यह कौन (क्या , पुंल्लिङ्ग के लिए) है ?
यह गिलास है ।
क्या यह बड़ा है ?
नहीं , यह छोटा है ।

WordMeaning
एषःयह
कःकौन / क्या
चषकःगिलास
किम्क्या / कौन
बृहत्बड़ा
नही
लघुःछोटा


(ख) सः क:?
स: सौचिक :।
सौचिक : कि करोति?
किं स: खेलति?
न, सः वस्त्रं सीव्यति।
सरलार्थ-
वह कौन है ?
वह दर्जी है ।
दर्जी क्या करता है ?
क्या वह खेलता है ?
नहीं , वह कपड़ा सीता है ।

WordMeaning
सःवह
कःकौन।(पुंल्लिङ्ग के लिए )
सौचिकःदर्जी (कपड़ा सीने वाला)
किंंक्या /कौन
करोतिकरता है।
खेलतिखेलता है।
वस्त्रकपड़ा
सीव्यतिसिलाई करता है।


(ग) एतौ कौ?
एतो शुनकौ स्त:।
किम्‌ एतो गर्जत:?
न , एतौ उच्चै: बुक्कत:।
सरलार्थ-
ये (दो) कौन हैं ?
ये (दो) कुत्ते हैं ।
क्या ये (दोनों) गरजते हैं ।
नहीं , ये (दोनों) जोर से भौकते हैं ।

WordMeaning
एतौये (दो)
कौकौन (दो के लिए)
शुनकौ(दो) कुत्ते।
स्तःहै (दो के लिए)
किम्क्या।
गर्जतःगरजते है।
नही।
उच्चैःजोर से।
बुक्कतःभौकते है।

(घ) तौ कौ ?
तौ बलीवर्दौ स्तः।
किंं तो धावत:?
न, तौ क्षेत्रं कर्षत:।
सरलार्थ-
वें (दो) कौन हैं ?
वे (दोनों) बैल हैं ।
क्या वे दौड़ रहे (दैड़ते) है ।
नहीं , वे (दोनों) खेत जोत रहे (जोतते) हैं ।

WordMeaning
तौवे दो(सः का प्रथमा विभक्ति, द्विवचन)
कौकौन(द्विवचन)
बलीवर्दो(दो) बैल
स्तःहै(दो के लिए)
किक्या
धावतःदौड़ते हैं
क्षेत्रंखेल।
कर्षतःजोतते है(द्विवचन मे)


(ङ) एते के?
एते स्यूता: सन्ति।
किम्‌ एते हरितवर्णा:?
नहि, एते नीलवर्णा: सन्ति।
सरलार्थ-
ये (सब) कैम है ?
ये थैले हैं ।
क्या ये हरे रंग के हैं ।
नहीं , ये नीले रंग के हैं ।

WordMeaning
एतेये,यह(एषः का बहुवचन)
केकौन(बहुवचन)
स्यूताःथैले(बहुवचन)
सन्तिहै(अस्ति का बहुवचन)
किम्क्या
हरितवर्णाःहरे रंग के
नहिनही
नीलवर्णाःनीले रंग के

(च) ते के?
ते वृद्धा: सन्ति।
कि ते गायन्ति?
नहि ते हसन्ति।
सरलार्थ-
वे (सब) कौन हैं ?
वे बूढे लोग हैं।
क्या वे गा रहे हैं ?
नहीं, वे सब हँस रहे हैं।

WordMeaning


















6 comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *