Sanskrit translation of chapter 2 शब्दपरिचयः 2 in hindi class 6

शब्दपरिचयः II


(क) एषा का?
एषा दोला।
दोला कुत्र अस्ति?
दोला उपवने अस्ति।
सरलार्थ-
यह क्या है ?
यह झूला है ।
झूला कहाँ है ?
झूला बगीचे में हैं ।


(ख) सा का?
सा घटिका।
घटिका कि सूचयति?
घटिका समय सूचयति।
सरलार्थ- 
वह क्या है ?
वह घड़ी है ।
घड़ी क्या सूचित करती हैं (बताती हैं) ?
घड़ी समय को सूचित करती है ।


(ग) एते के?
किम्‌ एते कोकिले?
न, एते चटके।
चटके कि कुरुत:?
ए्ते विहरत:।
सरलार्थ- 
ये दो क्या हैं ।
क्या ये दो कोयल हैं ?
नहीं , ये दों गौंरैया हैं ।
गौरैया क्या कर रही है ?
ये दोनों विहार कर रही हैं ।

(घ) ते के?
ते चालिके स्त:।
ते कि कुरुत:?
ते वाहनं चालयत:।
सरलार्थ- 
वे दो कौंन हैं ?
वे (दों) महिला चालक (Driver) हैं ।
वे क्या करती हैं ?
वे गाड़ी चलाती हैं ।


(ड़) एता: का:?
एता: स्थालिका:।
किम्‌ एता: गोलाकारा:?
आम्‌, एता: गोलाकारा: एव।
सरलार्थ- 
ये क्या हैं ।
ये थालियाँ हैं ।
क्या ये गोल हैं ?
चित्र पाठ्य पुस्तक में देखें ।


(च) ता: का:?
ता: अजा:।
ता: कि कुर्वन्ति?
ता: चरन्ति।
सरलार्थ- 
वे क्या / कैन है ?
वे बकरियाँ  हैं ।
वे क्या कर रही है ?
वे चर रहीं हैं ।



5 comments:

  1. भुत नाथ के भरत हो या वरंग पंचम भाग सत मे चौदह जोडों जो हो रोज लो लाभ

    ReplyDelete
  2. This is helpful,app for those who forget everything about these classes ,I mean when we teach sankrit after 10 years ,in my case I studied Sanskrit up to 10 th class but my higher education is in science background.so it is very beneficial for me for tution classes to done easily.

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *